हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्षेत्र क्रमांक दो के पार्षद एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच विवाद बढ़ते जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जीतू यादव के समर्थक कमलेश के घर में घुसकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कलरा के बेटे को मां और दादी के सामने नग्न कर धमकियां दी जा रही है। यह मामला मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंच चुका है। वहीं कमलेश कालरा ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा।
क्या है मामला?
दरअसल, पूरा मामला पिछले दिनों विधानसभा 4 के पार्षद कमलेश कालरा ने एक नगर निगम कर्मचारियों को फोन पर अपशब्द कहे थे। जिसमें जीतू यादव को लेकर भी कालरा ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद जीतू यादव के समर्थक जीतू यादव के इशारे पर कलरा के घर पहुंचे और जमकर गाली गलौज की। कलरा के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के पहले कलरा और जीतू यादव के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी। जिसमें जीतू यादव यह कहते हुए नजर आ रहे हैं। कि तू हमारे से उलझ क्यों अब तुझे जीवन भर झेलना पड़ेगा और इसके साथ ही कलरा उन्हें कह रहे हैं कि घर में जो बदमाश होते हैं उन्हें बाहर निकालिए मेरे घर में बुजुर्ग मां है।
सड़क हादसे में पटवारी की मौतः देर रात अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम
मामले को लेकर कमलेश कालरा ने कहा कि वे परिवार के साथ आत्महत्या करेंगे। अगर जीतू यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो। मामले को लेकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की।
ऑडियो क्लिप भी हुई वायरल
इस विवाद से संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इसमें जीतू यादव कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘तू हमसे उलझ क्यों रहा है, अब तुझे जीवनभर झेलना पड़ेगा।’ वहीं, कमलेश कलरा अपने घर में बुजुर्ग मां की सुरक्षा की बात करते हुए बहस करते नजर आ रहे हैं। वहीं जीतू यादव भी कह रहा है। कि मेरे घर में भी बहुत सारे बुजुर्ग हैं। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
प्रदेश अध्यक्ष और CM तक पहुंचा मामला
इसके बाद कमलेश कालरा ने इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मामले की शिकायत की और वहीं अगले दिन जीतू यादव ने कलरा की शिकायत मुख्यमंत्री मोहन यादव से की। दोनों के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। और अब यह विवाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंच गया है। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने दोनों को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है।
शहर में चर्चाओं का माहौल गर्म
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लगातार शहर में चर्चाओं का माहौल गर्म है। किस स्तर तक अब एमआईसी सदस्य जीतू यादव उतर आए हैं। एक ऑडियो में जीतू यादव संगठन को चूल्हे में जाने की बाद भी कहते हुए नजर आए हैं। अब देखना होगा संगठन एमआईसी सदस्य और कलरा पर किस प्रकार की कार्रवाई करते हुए नजर आता है। अब यह मामला दो विधानसभाओं के बीच का हो गया है और दोनों ही विधानसभाओं के बीच गर्मा गर्मी का माहौल बना हुआ है। एक तरफ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनी गौड़ समर्थक कमलेश कलरा है। तो वहीं दूसरी और क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला समर्थक एमआईसी सदस्य पार्षद जीतू यादव जीतू यादव को लेकर सूत्र बताते हैं कि इनका कामकाज गोवा और अलग-अलग राज्यों तक फैला हुआ है। दो नंबर के काम जीतू यादव ज्यादातर करते हैं।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने क्षेत्र क्रमांक 2 की छवि बड़ी मुश्किल से साफ की थी। लेकिन अब जीतू यादव की हरकत से फिर से क्षेत्र क्रमांक 2 की छवि खराब होने लगी है। एक समय था जब नंदा नगर क्षेत्र में लोग जाने से भी डरते थे। और कहां जाता है रात के वक्त में वहां ऑटो वाला भी नहीं जाता था। ऐसे में साफ-सूत्री छवि बनाने वाले क्षेत्र की छवि फिर से बिगड़ी हुई नजर आने लगी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक