बठिंडा : बठिंडा से 11 बाइकों पर सवार होकर श्री अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के जत्थे पर फरीदकोट में लुटेरों ने हमला कर दिया, जिसमें श्रद्धालु एक की उंगली कट गई और दूसरे का पैर जख्मी हो गया. श्रद्धालुओं पर यह हमला फरीदकोट के गांव चहल के सेमनाले के पास छुपे लुटेरों ने किया है. हमले के दौरान श्रद्धालु की बाइक गिर गई और जान बचाने के लिए वे खेत की ओर भागे तो लुटेरे उनकी बाइक, सामान से भरे बैग और नकदी आदि लूट कर भाग गए.

घायलों ने बताया कि उनकी बाइक आगे-पीछे आ रही थीं. लुटेरों ने पहले एक बाइक सवार को लूटा और भाग निकले. बाद में लुटेरों ने दूसरी बाइक पर सवार दो लड़कों पर हमला कर दिया जिनकी उनसे हाथापाई भी हुई. लुटेरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे वे दोनों घायल हो गए. पीछे आ रहे श्रद्धालुओं ने घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया.

फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच कर रहे एएसआई चमकौर सिंह का कहना था कि घायलों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.