योगेश सिंह राजपूत, बेमेतरा। सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब पर हुए हमले के बाद से प्रदेश का माहौल गरमा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सतनामी समाज के धर्मगुरु और गुरु खुशवंत साहेब के पिता गुरु बालदास साहेब ने आज घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह हमला केवल गुरु खुशवंत साहेब पर नहीं, बल्कि पूरे सतनामी समाज पर हमला है।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला, कार के शीशे टूटे, बाल-बाल बचे विधायक

गुरु बालदास साहब ने कहा कि घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि रोड किनारे बिजली पोल टूट जाने से घटना घटित हुई है। जिस पर गुरु बाल दास ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए और 24 घंटे के अंदर हमलावरों को पकड़ने का अल्टीमेटम दे डाला। गुरु बाल दास साहब ने पुत्र गुरु खुशवंत साहेब की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए और उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने की बात कही।

क्या है मामला

बता दें कि आरंग विधायक और सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर शनिवार को असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम से लौटते समय बेमेतरा-रायपुर बायपास मार्ग पर भोईनाभांठा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस हमले में उनकी कार के सामने के शीशे टूट गए। हालांकि गुरु खुशवंत साहेब पूरी तरह सुरक्षित हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद विधायक गुरु खुशवंत साहेब बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू से घटना के संबंध में बातचीत की।