कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार के चरखा गांव में भारी बवाल हुआ है. अंबेडकर की मूर्ति हटाने पहुंचे पुलिस प्रशासन पर गांव वालों ने लाठी और पत्थरों से हमला किया है. मूर्ति हटाते ही एक गुट के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर पत्थर बरसाए. जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर हालात काबू में किए. इस पत्थरबाजी में पुलिस प्रशासन की 3 गाड़ियां डैमेज हुईं हैं. हालांकि बाद में प्रशासन ने सम्मान से अंबेडकर की मूर्ति हटवाई.

पुलिस टीम पर पथराव

ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील अंतर्गत अलग-अलग इलाकों में बीते कई महीनों से सरकारी जमीन पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाने के आधा दर्जन मामले सामने आए हैं, जहां काफी बवाल के बाद सरकारी जमीन से सम्मान पूर्वक अंबेडकर की मूर्ति को हटाया भी जा चुका हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर भितरवार से ही सामने आया है, जहां चरखा गांव के अंतर्गत एक गुट ने सरकारी जमीन पर रातों-रात अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कर दिया. जब कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी. नियमानुसार तहसीलदार को भेजकर ग्राउंड रिपोर्ट चेक कराई गई और जब सरकारी जमीन पाई गई तो वहां पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और मूर्ति हटाने की तैयारी शुरू की गई.

इस दौरान जैसे ही पुलिस प्रशासन ने मूर्ति हटाई तो जिनके द्वारा मूर्ति लगाई गई थी उन लोगो ने पथराव और लाठी से हमला कर दिया गया. जिसके चलते कुछ लोग घायल हुए तो वही पुलिस प्रशासन की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी की गई. हालात को देखते हुए पुलिस ने भी हल्का लाठीचार्ज करते हुए माहौल को काबू में लिया और मूर्ति को सम्मान के साथ हटाते हुए सुरक्षित स्थान पर रखवाया. वहीं जिन असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने के साथ पुलिस प्रशासन पर लाठी और पत्थर से हमला किया गया उनको चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू की गई है. ग्वालियर एसएसपी का कहना है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डबरा लूटकांड मामले में औऱ गिरफ्तारी

इधर ग्वालियर के डबरा में 35 लाख लूटकांड मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. 2 आरोपी भिंड जिले के मौ कस्बे से और एक आरोपी डबरा देहात इलाके से पकड़ाया है. तीनों आरोपियों से 19 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपियों से 2 कट्टे और कारतूस भी जब्त हुआ है. आरोपियों ने लूट की तीन अन्य वारदातें भी कबूल की हैं. डबरा लूटकांड में अब तक 26 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. 22 नवंबर को डबरा के गला मंडी व्यापारी सेवक राम बजाज के साथ 35 लाख रुपए की लूट हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus