उदला : ओडिशा के मयूरभंज जिले के कप्तीपदा पुलिस स्टेशन के आईआईसी पर हमला करने के आरोप में कम से कम 4 महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। इनमें से तीन महिलाएं दहीसाही की हैं और एक महिला गोहिरा की है।
गौरतलब है कि कप्तीपदा पुलिस स्टेशन के आईआईसी पर उस समय हमला किया गया था, जब वे अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त करने गए थे। घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं।
18 दिसंबर को कप्तीपदा आईआईसी प्रकाश रथ ने दहीसाही इलाके में अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त करने के लिए छापेमारी की थी।

छापे के दौरान रेत माफिया मिनोरंजन पाणिग्रही की पत्नी अमृता पाणिग्रही ने अन्य 6 महिलाओं के साथ मिलकर उन पर हमला किया। साथ ही पुलिस वैन में भी तोड़फोड़ की गई। हमले में पुलिस आईआईसी प्रकाश रथ घायल हो गए।
- यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से उठाते हैं पत्थर, कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं नौजवान, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा
- जिंदगी की ‘अंतिम यात्रा’: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
- दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
- Rose Milk Benefits : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है गुलाब की पंखुड़ियां, दूध में मिलाकर पीने से मिलते हैं कई लाभ
- Voter Adhikar Yatra: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को दरभंगा में बड़ा झटका, प्रशासन ने तय कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव