मध्य प्रदेश के इंदौर RTO कार्यालय में NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमले से पूरे प्रदेश भर में आक्रोश है। भ्रष्टाचार उजागर करने गए पत्रकार हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान की पिटाई को लेकर कड़ी निंदा की जा रही है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने RTO कार्यालय को दलालों का अड्डा बताते हुए परिवहन मंत्री को घेरते हुए प्रदेश में किसी के सुरक्षित न होने की बात कही है। जानिए इस पूरे घटनाक्रम पर किसने क्या कहा… 

खरगोन में सीएम से कार्रवाई की मांग

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। वरिष्ठ पत्रकार और मध्यप्रदेश पूर्व रेडक्रॉस चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने कहा कि पत्रकारों पर हमले से जिले में आक्रोश है। उन्होंने घटना को लेकर निंदा की और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की।

मंडला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा- दलाल चला रहे हर आरटीओ दफ्तर

पवन राय, मंडला। जिले के पूर्व विधायक और वर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ. मर्सकोले ने इस घटना को लेकर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो कुछ इंदौर का परिदृश्य हमने देखा, वह पूरे प्रदेश की है। हर आरटीओ दफ्तर दलाल चला रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में कोई सुरक्षित नहीं है। यह मामला निश्चित ही विधानसभा में गूंजेगा।

जबलपुर महापौर ने की निंदा

कुमार इंदर, जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पत्रकार पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह से काम करने से रोकना निंदनीय घटना है। घटना में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए। 

आरिफ मसूद समेत इन नेताओं ने की आलोचना

 शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा, ‘ये प्रदेश में निकम्मी सरकार का असली चेहरा है। बीजेपी और उनकी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर चुकी है। पहले आम जनता के साथ ही मारपीट होती थी..अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं..क्या होगा प्रदेश का?

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा, आरटीओ दलालों का पहला अड्डा है। यह बेहद गंभीर घटना है। करोड़ों, अरबों का सोना उगल रहे हैं, जो सच दिखा रहे हैं उनकी आवाज दबाई जा रही है। परिवहन, गृहमंत्री मंत्रालय के साथ सरकार गुंडों से चल रही है। असुरों की सरकार सच्ची आवाज, सच्चे लोगों को दबाने का काम कर रही है।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल ने कहा, हेमंत शर्मा को मैं जानता हूं… वो पोल खोल पत्रकार हैं। यह बेहद गर्भीर मामला है। इस सरकार में जो भी इंसाफ और न्याय के लिए आवाज उठाता है, उसके साथ ऐसा ही किया जा रहा है। यह बेहद शर्मनाक घटना है।

बालाघाट में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा 

बालाघाट, नीरज काकोटिया। न्यूज़ 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम इंदौर के संवाददाता हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा के साथ हुई मारपीट को लेकर बालाघाट में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटनाक्रम को अमानवीय और निंदनीय बताया है।

दरअसल, बीते दिनों इंदौर संवाददाता हेमंत शर्मा ने आरटीओ में दलाली और कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया गया था। इस खबर को न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित किया। इसके बाद बौखलाए दलालों ने शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचे संवाददाता हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा के साथ मारपीट कर दी। 

इसी घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए बालाघाट श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने कहा कि पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जो निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करते हैं, उनके साथ अक्सर यही अंजाम होता आ रहा है। सिस्टम मे जो भ्रष्टाचारी और तानाशाही लोग हैं, वे लगातार गुंडों के माध्यम से पत्रकारों पर हमले करवाते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘हम हेमंत शर्मा के साथ हैं और लगातार वे पत्रकार जिन पर हमले हो रहे हैं, श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा उनके हित में हमेशा लड़ाई लड़ते रहेगा।’ साथ ही उन्होंने कहा कि किसी नौकरशाह के खिलाफ यदि कोई पत्रकार समाचार प्रकाशित करता है तो उसे पीड़ा पहुंचती है। क्योंकि उसे भ्रष्टाचार करने नहीं मिलता और जिसकी वजह से पत्रकारों पर हमले होते हैं। हमें डरने की आवश्यकता नहीं है। हमें सड़क से लेकर सदन तक लड़ने की आवश्यकता है।

खंडवा में पत्रकारों में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी

खंडवा शहर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सभी पत्रकारों ने ये मांग की है कि जिन अराजक तत्वों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकारों ने कहा कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर सड़क पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा।

खंडवा मीडिया संघ ने इंदौर RTO ऑफिस में NEWS 24 के रिपोर्टर हेमंत शर्मा और उनके कैमरामैन राजा के साथ हुई मारपीट की निंदा की है। खंडवा मीडिया संघ के श्याम शुक्ला ने कहा कि, इंदौर RTO ऑफिस में चल रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाली NEWS 24 की रिपोर्टिंग ने जिन लोगों के अवैध हितों को चोट पहुंचाई, उन्हीं लोगों ने आज गुंडागर्दी का सहारा लेकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश की। NEWS 24 की निर्भीक टीम पर RTO ऑफिस में हुआ हमला सिर्फ पत्रकारों पर हमला नहीं, बल्कि सत्य, लोकतंत्र और जनता की आवाज पर सीधा वार है।

वहीं मीडिया संघ के शेख शकील ओर सुनील जैन ने कहा कि, इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ईमानदार पत्रकारिता किसी भी माफिया, रिश्वतखोर और गुंडा तंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यह सिर्फ NEWS 24 की टीम पर नहीं बल्कि हर उस आवाज पर हमला है जो सिस्टम की सच्चाई को उजागर करने की हिम्मत रखती है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि इन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H