अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी किसान मोर्चा के घर पर रात को मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में घायल पीड़ित आईसीयू में भर्ती है। पीड़ित दिनेश विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने पांच बदमाशों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज किया है। समाचार के लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

घटना उज्जैन के उन्हेल नागदा रोड भैरवगढ़ की बीती रात की है। बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा रात में दुकान बंदकर अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के सामने कार खड़ी है। कार को हटाने कहा तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आए उनके बड़े भाई सहित घर की महिलाओं से भी जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के बाद बदमाश धमकी देते हुए भाग गए कि हमसे उलझने का परिणाम बुरा होगा। मारपीट से दिनेश विश्वकर्मा के अलावा उनके बड़े भाई और भाभी को भी चोट पहुंची है। दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने 5 बदमाशों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus