पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के काफिले पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ये घटना राज्य के बक्सर जिले के नंदर इलाके में हुई. घटना में नीतीश के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.


गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास समीक्षा यात्रा करने राज्य के विभिन्न इलाकों के दौरे पर हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मांग थी कि मुख्यमंत्री दलित बस्ती का दौरा करें लेकिन उनकी ये मांग नहीं सुनी गी. जिससे आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव कर दिया. इस पथराव में सीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. गुस्साए लोगों ने नीतीश के काफिले में लगी गाड़ियों पर भी हमला बोला.

जिससे कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. मुख्यमंत्री को उनके सुरक्षाकर्मी किसी तरह से उनको वहां से निकाल ले जाने में सफल रहे. इसके बाद नीतीश कुमार ने डुमराव में एक जनसभा को भी संबोधित किया.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार 12 दिसंबर से पूरे राज्य के दौरे पर हैं. इनके इस दौरे का उद्देश्य राज्य में की गई विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना है.