Darbhanga News: बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दहेज उत्पीड़न मामले में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिसवाले जख्मी हो गए. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा मोहल्ले की है.

पुलिसकर्मियों पर चारों तरफ से हमला

बताया जा रहा है कि आरोपी को गिरफ्तार करने पर परिजन भड़क गए और दो पुलिसकर्मियों को दांत काट लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने थाना के पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और पथरबाजी करते हुए हमला कर दिया, जिसमें दो सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हमले के दौरान सरकारी पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया गया है. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पिस्तौल के बट से मारा था. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दरभंगा समस्तीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया.

दोनों वारंटी समेत कई लोग गिरफ्तार

मौके पर मौजूद सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में एक राउंड हवाई फायरिंग की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनो वारंटियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं, घायल सब इंस्पेक्टर आरके दुबे ने बताया कि, समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंटी को गिरफ्तार करने लहेरियासराय थानां क्षेत्र के अभण्डा मुहल्ले में जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने गए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते लोग पथरबाजी करने लगे, जिसमें हम दो सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में लड़की से छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, कार्यक्रम खत्म होने के बाद बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या