रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश बंसल पर कल देर शाम बीच सड़क पर एक युवक ने डंडे से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। हमले में घायल बंसल के सिर पर गंभीर चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए सक्ती के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हमला करने वाला सक्ती का ही आनंद अग्रवाल उर्फ रिक्की है जो कि किसी पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अब पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।