भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल-बिहार की सीमा पर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले पर हमला हुआ है. हमला मालदा के हरीशचंद्रपुर में हुआ है. इस दौरान राहुल गांधी के कार का शीशा टूट गया. वहीं, बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर हमला कराने का आरोप लगाया है. इधर टीएमसी ने अधीर रंजन चौधरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भीड़ अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की के चलते यह घटना हुई है. अब इस हमले को लेकर सियासत गरमा गई है.

अज्ञात व्यक्तियों ने किया पथराव

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि एक कार जिसमें राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के हिस्से के रूप में यात्रा कर रहे थे, पर बुधवार को अज्ञात व्यक्तियों की ओर से पथराव किया गया. इस घटना में वाहन की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया, लेकिन गांधी को कोई चोट नहीं आई.

अनदेखी के चलते यह घटना घटी : अधीर रंजन चौधरी

इस घटना पर जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”पीछे से किसी ने पत्थर मारा होगा. पुलिस अनदेखी कर रही है. अनदेखी के चलते यह घटना घटी, ऐसे कोई बड़ी घटना भी हो सकती है.”