MP CRIME: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। प्रदेश के दो अलग-अलग जगहों पर व्यापारियों के ऊपर हमला किया गया। राजधानी भोपाल में बदमाशों ने फायरिंग तो वहीं इंदौर में व्यापारी पर हमला किया गया। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हुई है।
राजधानी में बदमाशों ने की फायरिंग
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के सब्जी मंडी की गली में बदमाश रेहान उर्फ बिट्टू, सुपारी व्यापारी मुलायम चंद जैन से अवैध वसूली करने पहुंचे थे। इस दौरान दुकान के बाहर हवा में दो बार फायर किया। बताया या कि बदमाश अपने एक साथी के साथ टू व्हीलर से पहुंचा था। गोली चलाते वीडियो भी सामने आया है। गोलीबारी करने के बाद बदमाश फरार हो गए। वहीं बीजेपी के नेता और व्यापारी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मंगलवार थाना पुलिस आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर में व्यापारी पर हमला
चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने किराना व्यापारी राघव खंडेलवाल पर हमला कर दिया। व्यापारी से पहले सिगरेट मांगी फिर अचानक हमला कर दिया। बताया गया कि बदमाशों ने व्यापारी राघव को बदमाशों ने 8 दिन में बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी राघव खंडेलवाल ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल एरोड्रम थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: होटल के पास से चार महिलाएं गिरफ्तार: धंधे को लेकर आपस में भिड़ी, ग्राहकों के लिए आए दिन करते थे विवाद
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक