धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मंडी इलाके के बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान में खूनी वारदात हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कैला माता मंदिर के सामने रेडिएटर की दुकान पर दो युवकों ने तलवार और फरसे से जानलेवा हमला किया। इस हमले में दुकान के पार्टनर बबलू उर्फ फहीम गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला एक पारिवारिक विवाद का नतीजा था। दरअसल, दुकान के मालिक जयेश जायसवाल उर्फ कल्लू ने करीब 15 दिन पहले आरोपी आकाश जायसवाल उर्फ छोटू की भाभी के साथ शादी कर ली थी। इस घटना से नाराज होकर आकाश और उसका साथी मानसिंह प्रजापत ने इस हमले की साजिश रची।
घटना रविवार शाम करीब 4:00 बजे की है, जब फहीम अकेले दुकान पर मौजूद था। आरोपियों ने फहीम को पहले ही धमकी दी थी कि वह जयेश के साथ पार्टनरशिप में काम न करे और दुकान बंद रखे। रविवार को दुकान खुली देख दोनों आरोपी बाइक से पहुंचे और फहीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। और दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। घायल फहीम का इलाज जारी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह हमला दिन के उजाले में भीड़भाड़ वाले इलाके में किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक