लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। मारपीट के मामले में जेल से जमानत पर निकले आरोपियों ने चाक़ू दिखाकर पीड़ितों पर एफआईआर वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे. इस दौरान बीच-बचाव के लिए पहुंचे दो लोगों को आरोपियों ने चाकू से हमलाकर दिया. इनमें से एक की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें : Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी समस्या, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 7 ट्रेनें हुई रद्द

यह घटना दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 24 खेल मैदान में घटी, जहां दो पक्षों के बीच विवाद में बचाव के लिए पहुंचे दो लोगों को आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से हमला किया. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर बालोद जिला अस्पताल से राजनांदगांव रेफर किया गया है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद दल्लीराजहरा पुलिस जांच में जुट गई है.