![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सहारनपुर. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मे आरोपियों से पूछताछ के बाद रविवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर चंद्रशेखर आजाद को जान से मारना चाहते थे.
डीआईजी सहारनपुर, अजय कुमार साहनी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि, ‘हमलावर चंद्रशेखर आजाद का मर्डर करना चाहते थे. हांलाकि पुलिस को चंद्रशेखर पर हुए हमले का कोई ठोस मोटिव नहीं मिला है. पकड़े गए आरोपियों में लवीश, विकास और प्रशांत देवबंद के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं. जबकि चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है. हमलावर चंद्रशेखर आजाद के कई बयानों से उन्हें नाराजगी थी और वो दिनदहाड़े मर्डर करना चाहते थे.
इसे भी पढ़ें – अस्पताल से डिस्चार्ज हुए चंद्रशेखर आजाद, कहा- हमले पर CM योगी ने एक शब्द तक नहीं बोला
हमलावरों ने घटना वाले दिन 28 जून को रोहनाकला टोल पर चंद्रशेखर आजाद के आने की जानकरी मिली थी. कार्यक्रम की जानकारी होते ही शूटरों ने चंद्रशेखर की हत्या की ठान ली थी. आजाद के समर्थकों से शूटरों ने देवबंद में अगले कार्यक्रम की जानकारी भी ली थी. इसके बाद देवबंद पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की रेकी की. करनाल के रहने वाले विकास के कार में पहले से दो तमंचे थे. करनाल का रहने वाला विकास हमले के वक्त स्विफ्ट गाड़ी चला रहा था. स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीमे होते ही गाड़ी को ओवरटेक कर तीन राउंड फायरिंग की गई.
इसे भी पढ़ें – हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा देगी UP सरकार, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कही ये बात…
दो गोली रणखंडी गांव के रहने वाले विकास और एक गोली प्रशांत ने चलाई. चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने के बाद भागते समय शूटरों की गाड़ी में तेल खत्म हो गया तो गाड़ी को मीरगपुर के पास छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने शूटरों के पास से दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद गिरफ्तार किए हैं. शूटर लविश और विकास पर देवबंद थाने में चार मुकदमे है. प्रशांत पर एससी एसटी एक्ट समेत दो मुकदमे दर्ज हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/image-4-3-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक