Attari Wagah Retreat Ceremony Time Change: अमृतसर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली दुनिया की मशहूर रिट्रीट सेरेमनी (झंडा उतारने की रस्म) का समय बदल दिया गया हैं. BSF ने बढ़ती ठंड और मौसम की स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया हैं. अब यह सेरेमनी शाम 4:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले ये सेरेमनी शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक होता थीं.

Also Read This: पंजाब यूनिवर्सिटी बवाल: प्रदर्शकारियों पर FIR, यूनिवर्सिटी ने रद्द की कई परीक्षाएं

Attari Wagah Retreat Ceremony Time Change
Attari Wagah Retreat Ceremony Time Change

BSF अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम सर्दियों के मौसम में बढ़ती ठंड के मद्देनजर उठाया गया है. इससे देश-विदेश से आने वाले हजारों पर्यटकों को इस शानदार और दिलचस्प समारोह का बेहतर अनुभव लेने में सुविधा होगी. अधिकारियों ने कहा कि यह नया समय फिलहाल लागू रहेगा और अगर जरूरत पड़ी तो मौसम के हिसाब से इसमें फिर से बदलाव किया जा सकता हैं. अटारी सीमा भारत-पाकिस्तान की सबसे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में से एक है, जो अमृतसर जिले में स्थित है. यह अपनी रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इसमें BSF और पाकिस्तान रेंजर्स की टुकड़ियां एक शानदार ड्रिल करती हैं, जिसे देखने के लिए हजारों पर्यटक जुटते है.

Also Read This: 20 साल की युवती की संदिग्ध मौत: AAP नेता रोहन सहगल पर हत्या का केस दर्ज