सांसद और कलेक्टर ने अम्बेडकर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के इलाज का जायजा लिया
अपर कलेक्टर को बनाया गया जांच अधिकारी

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कवर्धा सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाले 35 वर्षीय बच्चू लाल के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने आत्मदाह का प्रयास किए जाने की घटना को अत्यंत दुखद बताया है. बच्चूलाल को इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है और जिला कलेक्टर को मामले की जांच तथा बच्चू लाल को बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने अपर कलेक्टर पी.के. मिश्रा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.  सांसद अभिषेक सिंह और कलेक्टर कबीरधाम नीरज बंसोड़ ने अम्बेडकर अस्पताल पहुंचकर बच्चूलाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके इलाज के बारे में डॉक्टरों से चर्चा कर उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए.