श्री आनंदपुर साहिब। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जालंधर के एक गवाह की ड्रोन के जरिए निगरानी करने और उसकी हत्या के प्रयास का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव नागरां के निवासी संदीप कुमार राणा पुत्र मोहन सिंह द्वारा रूपनगर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रुपनगर, लुधियाना और एसबीएस नगर क्षेत्र में सक्रिय माइनिंग किंग बलविंदर सिंह उर्फ अमन (निवासी न्यू चंडीगढ़) ने उसे और उसके परिवार के सदस्यों की जान से मारने की कोशिश की है। शिकायत के मुताबिक, कानविंदर सिंह द्वारा द्वोन से निगरानी कर हमले की योजना बनाई गई थी। बदया गया है कि एक गाड़ी में सवार 4-5 व्यक्ति गांव खेड़ा कालमीट (नागरां) स्थित शिकायतकर्ता की इमारत पर पहुंचे। वहां उन्होंने दोन की मदद से घर के अंदर परिवार की मौजूदगी की जांच की।
संदीप राणा ने आरोप लगाया कि यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि उसने बलजिंदर सिंह और उसके साधियों की अवैध गतिविधियों के बारे में गुप्त जानकारी ई डी. जालंधर को दी थी। इसी जानकारी के आधार पर ईडी द्वारा बलविंदर सिंह की चल अचल सम्पतियां कुर्क की गई थीं। आरोपी बलविंदर सिंह के खिलाफ पहले ही 15 नापराधिक मामले दर्ज हैं।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि बालजिंदर सिंह ने उस पर जान से मारने की नीयत से 2 गोलियां भी चरवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में एक ड्रोन बरामद किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब हैं कि बलविंदर सिंह के खिलाफ पहले भी थाना देहली (लुधियाना में डी. के एक अन्य गवाह गुरमीत सिंह को मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस साजिश में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ सात कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी पर असमंजस : सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के स्थगन का हुआ निर्णय, इधर शिक्षा विभाग ने कहा- तय समय पर होगा आयोजन
- साहब मेरे पति ने शारीरिक संबंध…थाने पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे की खोली पोल, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
- ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का भंडाफोड़: एक ही सीरियल नंबर की पर्ची से फर्जीवाड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला 19 साल की युवती का शव, पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
- सेंड ऑफ सेरेमनी समारोह में युवाओं को मुख्यमंत्री साय ने किया संबोधित, कहा- स्वामी विवेकानंद ने दुनिया में बढ़ाया भारत की संस्कृति एवं सनातन का मान

