प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। पाटस्कर समाज के मुक्तिधाम पर कब्जा करने के मकसद से ट्रैक्टर चलाकर तोड़-फोड़ करने पर प्रयास पाठक उर्फ डब्बू पाठक के खिलाफ पांडातराई थाना में धारा 297 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. समाज के लोगों ने डब्बू पाठक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : ‘बाबू’ मोशाय… पहना गए ‘टोपी’… झूठों का झुंड…कायदे के नेता!…लोटा…- आशीष तिवारी

दरअसल, पांडातराई थाना अंतर्गत चारखुराकला तालाब के किनारे सैकड़ों साल पुरानी जमीन को समाज के लोग मुक्तिधाम के लिए उपयोग कर रहे थे. आरोपी प्रयास पाठक ने उस जमीन को अपना बताकर सालों पुराने मठों को ट्रेक्टर से रौंदते हुए खेत बनाने का प्रयास किया था. इस बात की सूचना मिलने पर पटवा समाज के लोगों पांडातराई थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए मुक्तिधाम को कब्जे से मुक्त कर डब्बू पाठक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें : जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने भारतीय सेना के नए प्रमुख, अनुभव के मामले में कोई सानी नहीं…

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रयास पाठक उर्फ डब्बू पाठक पर धारा 297-506 के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, प्रयास पाठक ने उक्त अपना को जमीन बताते हुए कुछ कागजात रखे हुए है. इस मामले में पंडरिया तहसीलदार और एसडीएम ने मौके पर पहुँचकर जांच भी की थी, लेकिन जमीन किसके नाम पर है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.