
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के समस्त उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के सुचारू संचालन और निगरानी के लिए जिला कलेक्टरों को विशेष निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों का पालन करते हुए कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने धान उपार्जन केंद्रों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जिनके द्वारा लगातार उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गिरजापुर में संदेह के आधार पर एक किसान के टोकन की जांच की गई. जिसमें 42.40 क्विंटल धान विक्रय के लिए टोकन लिया गया था.
इसकी जांच सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गिरजापुर, जिला खाद्य अधिकारी, प्रबंधक गिरजापुर, पटवारी और अन्य के उपस्थिति में की गई. किसान के टोकन पर धान बेचने के लिए पहुंची पत्नी और वाहन चालक द्वारा पूछताछ के दौरान भ्रामक जानकारी दी गई.
धान कटा ही नहीं और परिवार पहुंचा बेचने
उक्त संबंध में पटवारी ने स्थल जांच भी की. जिसमें पता चला कि खातेदार किसान की भूमि का धान अभी कटा नहीं है. मौके पर पंचनामा तैयार किया गया और धान को जब्त कर लिया गया. कलेक्टर लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में प्रशासनिक टीमों के द्वारा अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अवैध धान आवक पर लगातार प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें :
- CG Breaking News: जमीन की धोखाधड़ी के मामले में PCC सचिव सिधांशु मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
- बिहार: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ फर्जी दरोगा गिरफ्तार, पकड़े जाने पर लगा गिड़गिड़ाने
- ईडी की रेड के बाद भूपेश बघेल बोले – सदन में सवाल पूछा तो मेरे घर भेज दी टीम, दावा – मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं, सब षड्यंत्र का हिस्सा
- Raipur News : मामा तलवार लेकर भांजे के ढाबे में घुसा, जमकर काटा बवाल, देखें Video…
- ‘लो हो गया सपना पूरा’, विदेश भेजने के नाम पर युवकों से करोड़ों की ठगी, 1 शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे