शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में ठगों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वे अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे है। ठग कलेक्टर के नाम और उनकी फोटो लगाकर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हरदा कलेक्टर के नाम पर ठगी करने की कोशिश की गई।
बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन: बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, CCTV खंगाल रही पुलिस
ठगों ने हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह का फोटो लगाकर व्हाट्सएप अकाउंट बनाया, और लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। इस बात की जानकारी जैसे ही कलेक्टर तक पहुंची, उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर स्क्रीन शॉट डालकर लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि अकाउंट श्रीलंका के नंबर से बनाया जा रहा है।
MP BREAKING: पूर्व नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी, खत में लिखा, ‘सुधर जाओ नहीं तो मौत को तैयार रहो…’
प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर के नाम की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनने की जानकारी मिली है। जिस पर अफसरों ने जनता को सतर्क रहने की अपील भी की है।साथ ही किसी भी प्रकार की निजी जानकारी नहीं देने की बात कही है। ठगी करने वाला गिरोह अब तक प्रदेश के चार कलेक्टरों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की है। इससे पहले भी शहडोल, उमरिया, सिवनी और धार कलेक्टर के फर्जी अकाउंट बनाने के मामले सामने आ चुके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक