अजय सूर्यवंशी, जशपुर. दुलदुला क्षेत्र के डुमरबहार गांव में एक जमीन पर मकान बनाने को लेकर हुए विवाद को धार्मिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर को प्रदीप लकड़ा अपने कुछ साथियों और महिलाओं के साथ लेखन यादव के मकान के पास पहुंचा और दूसरे की जमीन पर कैसे मकान बना लिए हो कहकर विवाद करने लगा. इस पर दोनों पक्ष में विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया.
इसके बाद प्रदीप लकड़ा ने लेखन यादव के मकान को ताला लगा दिया. विवाद की जड़ जमीन है. जिसे प्रदीप लकड़ा 5 हजार में खरीदनेवाला था. जिसे लेखन यादव ने 8 हजार में खरीद लिया. यह जमीन नजूल की बताई जा रही है. विवाद के बाद एक महिला ने करडेगा चौकी पहुंचकर लेखन यादव और अन्य लोगों के द्वारा गाली गलौच, मारपीट किये जाने की शिकायत की. जिसकी जानकारी मिलने पर लेखन यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रदीप लकड़ा के खिलाफ जन्माष्टमी नहीं मनाने की बात कहकर लड़ाई झगड़ा करने की शिकायत की. गांव में यह भी बात सामने आ रही है कि इससे पहले मवेशी चोरी की घटना में लेखन यादव के बेटे जेल जा चुके हैं. लेखन पर भी मवेशी चोरी का आरोप प्रदीप लकड़ा के द्वारा लगाया गया था. हालांकि वो प्रमाणित नहीं हो पाया. यह खुन्नस भी दोनों पक्षों के बीच चल रहा है.
यही वजह है कि 6 सितंबर की शाम को एक शिकायत गोपाल यादव, वेदप्रकाश, कपिलेश्वर, जगदीश यादव और अन्य ने करडेगा चौकी में करते हुए बताया कि प्रदीप लकड़ा जन्माष्टमी का पर्व मनाने से रोक रहा है. इस आशय की शिकायत के बाद मामला धार्मिक रंग लेने लगा. इस शिकायत में कुनकुरी विधायक यूडी मिंज का नाम लेकर राजनीतिक तूल भी दिया जा रहा है.
बहरहाल, इस मामले में पुलिस अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद और पुरानी रंजिश होना पाया गया है. जिस पर प्रदीप लकड़ा के खिलाफ 6 सितंबर को ही शिकायत मिलने के बाद एफआईआर किया गया. वहीं महिला की शिकायत पर भी कार्रवाई चल रही है.
जशपुर एसएसपी DIG डी. रविशंकर ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह मामला दो परिवारों के बीच का है और दोनों परिवार अलग-अलग सम्प्रदाय से आते हैं. जिनके बीच हुए विवादों में दोनों पक्षों पर कार्रवाई की गई है. आपसी विवाद को कुछ तत्व जबरन धार्मिक रंग देने के लिए झूठी बातें प्रचारित कर रहे हैं. जो बिल्कुल गलत है. ऐसे तत्वों को किसी भी हालत में साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. ऐसा प्रयास न करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं भाजपा नेता विष्णुदेव साय का कहना है कि यादव मोहल्ले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मानने के लिए बैठक की गई. जिसमें एक मकान में उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद इसाई समुदाय के लोगों ने उन्हें धमकाया और कहा कि यहां पर जन्माष्टमी नहीं मना सकते. साय ने कहा कि इसाई पक्ष के द्वारा मारपीट धक्कामुक्की भी की गई. इस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो हम आंदोलन करेंगे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें