मेरठ. शहर की तक्षशिला कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आवास विकास के ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर के घर लूट की कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार, किताबें डिलीवर करने के बहाने एक युवक घर में दाखिल हुआ और अपने एक साथी के साथ मिलकर लूटपाट की कोशिश करने लगा.

आरोपियों ने कमिश्नर की पत्नी को गन पॉइंट पर लेकर बाथरूम में बंद कर दिया. इसी दौरान महिला के शोर मचाने पर उनके बेटे ने तुरंत खुद को कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को कॉल कर दिया.

इसे भी पढ़ें : ये तो गजब दादागिरी है! काम कर रहे कर्मचारी को खींचकर बाहर लेकर आए मजिस्ट्रेट, फिर कर दी पिटाई

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन उससे पहले ही लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे. हालांकि ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेसिंग के जरिए सुराग जुटाए जा रहे हैं.