पठानकोट, पंजाब। कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो पर फर्जी नाम से बैंक अकाउंट खुलवाने की कोशिश की गई. इसका पता चलते ही बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया. गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और जाने-माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी इसी गैंग ने ली है. बता दें कि बैंक अकाउंट खुलवाने की कोशिश कर रहा आरोपी हरियाणा का रहने वाला है, लेकिन वो वहां राजस्थानी बनकर पहुंचा था.
पुलिस कर रही CCTV फुटेज की जांच
जब गोल्डी बराड़ की फोटो पर अकाउंट खुलवाने के लिए बदमाश आया, तो उस पर अधिकारियों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश बाथरूम जाने के बहाने वहां से फरार हो गया. पुलिस ने बैंक और उसके बाहर लगे CCTV कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच की जा रही है. गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. खाता खुलवाने की कोशिश पठानकोट के ढांगू रोड स्थित एक बैंक में हुई. मांगीराम नाम के जिस शख्स के आधार कार्ड नंबर पर बैंक में खाता खुलवाने की कोशिश की गई, वो राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है. ऐसा लगता है कि फोटो और नाम-पता भी फर्जी था.
ये भी पढ़ें: प्रशासनिक सर्जरी: 21 IAS समेत 68 अधिकारी बदले, नए CS के पद संभालने के बाद बड़ा फेरबदल, देखिए लिस्ट
बैंककर्मियों को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी
वहीं आरोपी आधार कार्ड पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो लगाकर आया था. बैंक ने जब आधार कार्ड देखा, तो पहले युवक का चेहरा आधार कार्ड पर लगे फेस से नहीं मिला. जब बैंक कर्मचारियों ने आधार कार्ड का केवाईसी वेरिफाई किया, तो उसमें किसी अन्य व्यक्ति की ही तस्वीर दिखाई दी. इधर बैंक कर्मचारियों ने जब फोटो को ध्यान से देखा, तो आधार कार्ड में लगी तस्वीर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जैसी लगी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल कर दिया. बैंक मैनेजर ने तुरंत पठानकोट के SSP अरुण सैनी को फोन कर पूरी बात बताई. सैनी ने बदमाश को बातों में उलझाकर रखने को कहा. मैनेजर ने स्टाफ को बुलाकर आरोपी को व्यस्त रखने और उसकी एक्टिविटी पर नजर रखने को कहा. इसी दौरान बदमाश को कुछ शक हो गया. उसने बाथरूम जाने की बात कही और गेट की तरफ से भाग निकला. बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए राजस्थान और हरियाणा पुलिस से मदद ले रही है.
ये भी पढ़ें: पंजाब के बर्खास्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ विजय सिंगला को रिश्वत मामले में मिली जमानत
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक