राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश ने नए साल पर नई तकनीक से बैंक लूटने का प्रयास किया। लेकिन बैंक में शोर मचते ही आरोपी घबरा गया और भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा: बोरवेल मशीन से लोडिंग ऑटो की भिडंत, 2 की मौत
मामला पिपलानी का है। जहां के भरत नगर स्थित धनलक्ष्मी बैंक में आरोपी ने पेपर स्प्रे से बैंक लूटने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, हेलमेट और मास्क पहने युवक ने बैंककर्मियों पर मिर्च का स्प्रे किया। जिससे बैंककर्मियों की आंखों में जलन होने लगी और भगदड़ मच गई। इससे डरकर लुटेरा भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय कुमार उम्र 24 को दो घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि, ऑनलाइन गेमिंग एप पर 2 लाख रुपए हारने के बाद युवक ने बैंक में लूट की योजना बनाई थी। दोस्तों से उधार लिया पैसा और घर से मिले फीस के रुपए भी वह ऑनलाइन गेम में हार चुका था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक