अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा (विदिशा)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बदमाशों का खौफ देखने को मिला है। गंजबासौदा स्थित एसबीआई बैंक के सामने हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों से लाखों रुपए की लूट का प्रयास किया। बैंक ऑफ बड़ोदा के दो कर्मचारी भारी मात्रा में कैश लेकर बैंक जा रहे थे। इसी दौरान एसबीआई के सामने दो बदमाशों ने उनसे पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने हवाई फायर भी किया। लेकिन असफल होने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।

तालाब में मिली दो युवतियों की लाश, दोनों थी सगी बहनें, पीएम रिपोर्ट खोलेगा मौत का राज

दरअसल, आज मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के दो कर्मचारी 35 लाख रुपए कैश लेकर बैंक जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक ने उनका रास्ता रोक लिया। एक आरोपी ने मोटरसाइकिल चालू रखी थी जिससे लूट के बाद फ़ौरन भागने में आसानी हो सके। वहीं दो आरोपियों ने कर्मचारियों से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी बैग को बचाते रहे। छीनाझपटी के बीच खुद को असफल होता देख आरोपियों ने फायरिंग शुरु कर दी। हालांकि कर्मचारी साहस दिखाते हुए पैसे बचाने में सफल रहे।

Madhya Pradesh election 2023: CS को हटाने चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस नेता ने बैंस को बताया शिवराज का करीबी, कहा – काम बिगाड़ सकते हैं

घटना के बाद लुटेरे हवाई फायर करते हुए मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकलते हैं। बैंक कर्मियों ने फौरन इस मामले की शिकायत जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एमपी में इतनी बड़ी लूट की घटना होने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं यह भी सवाल उठने लगे हैं कि आचार संहिता लगने के बाद जहां पुलिस अलर्ट मोड पर है। ऐसे समय में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई? अब देखना यह होगा कि आखिर लुटेरे कब पुलिस की गिरफ्त में होंगे?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus