शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक कांग्रेस नेता से लूट की कोशिश की गई है। कुछ नकाबपोश बदमाशों ने आज लूट के प्रयास से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जुननकर का वाहन रोका। हालांकि उन्होंने कार का दरवाजा नहीं खोला जिससे उनके साथ कोई घटना नहीं हुई। पूरा मामला जिले के नांदनवाड़ी थाना क्षेत्र का है।
कांग्रेस नेता सुनील जुननकर ने इस मामले में चौकी प्रभारी से शिकायत करते हुए एक आवेदन दिया है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस को एक शिकायत पत्र लिखते हुए बताया कि वे अपने ड्राइवर के साथ धनोरा से अंबाड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मेट गांव के पास कुछ लोगों ने सड़क पर लकड़ी रखकर रास्ता रोकने का प्रयास किया।
जैसे ही कांग्रेस नेता की गाड़ी रुकी, कुछ नकाबपोश बदमाश लूट की कोशिश से वहां पहुंचे और उनकी गाड़ी को घेर लिया। बदमाशों ने उनसे पैसों की डिमांड की लेकिन वे किसी तरह वहां से गाड़ी निकालकर वहां से आगे बढ़ गए। फिलहाल उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक