अमृतसर। भारत पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देखकर अमृतसर आ रहे सैलानियों से लूट की कोशिश की गई। लुटेरे बाइक में सवार थे। खासा के नजदीक बाइक सवार लुटेरों द्वारा महिला का पर्स छिनने की कोशिश की गई, इस दौरान ही ई-रिक्शा पलट गया और चार सैलानी जख्मी हो गए।
राहगीरों ने सैलानियों को छेहरटा के पुरानी चुंगी स्थित अमृतसर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया। थाना घरिंडा के प्रभारी अमनदीप ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। ऑटो चालक ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल सवार ऑटो रिक्शा का पीछे से पीछा कर रहे थे और अचानक बाजू में आकर उन्होंने महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे लेकिन महिला ने अपना पर्स नहीं छोड़ा और बहुत मजबूती से उसे पकड़ी रही महिला के साथ उसके परिजन ने भी उसका साथ दिया जिसके बाद लुटेरे वहां से भाग गए। पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी।

ऑटो सवार पर्यटकों में राजेश कुमार शा निवासी अमर गैरेज के पीछे, कुम्हार पाड़ा रोड, सोनमालंगल दुमका, झारखंड ने बताया कि वह रिट्रीट सेरेमनी देखकर बॉर्डर से आ रहे थे तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने लूटपाट की कोशिश की, इस दौरान ऑटो पलट गया। इससे पत्नी सुनीता देवी के दाहिने पैर तथा बेटी खुशी के माथे और पैर में गंभीर चोटें आईं और ऑटो चालक को भी चोटें आईं हैं।
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…


