अमृतसर। भारत पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देखकर अमृतसर आ रहे सैलानियों से लूट की कोशिश की गई। लुटेरे बाइक में सवार थे। खासा के नजदीक बाइक सवार लुटेरों द्वारा महिला का पर्स छिनने की कोशिश की गई, इस दौरान ही ई-रिक्शा पलट गया और चार सैलानी जख्मी हो गए।
राहगीरों ने सैलानियों को छेहरटा के पुरानी चुंगी स्थित अमृतसर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया। थाना घरिंडा के प्रभारी अमनदीप ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। ऑटो चालक ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल सवार ऑटो रिक्शा का पीछे से पीछा कर रहे थे और अचानक बाजू में आकर उन्होंने महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे लेकिन महिला ने अपना पर्स नहीं छोड़ा और बहुत मजबूती से उसे पकड़ी रही महिला के साथ उसके परिजन ने भी उसका साथ दिया जिसके बाद लुटेरे वहां से भाग गए। पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी।

ऑटो सवार पर्यटकों में राजेश कुमार शा निवासी अमर गैरेज के पीछे, कुम्हार पाड़ा रोड, सोनमालंगल दुमका, झारखंड ने बताया कि वह रिट्रीट सेरेमनी देखकर बॉर्डर से आ रहे थे तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने लूटपाट की कोशिश की, इस दौरान ऑटो पलट गया। इससे पत्नी सुनीता देवी के दाहिने पैर तथा बेटी खुशी के माथे और पैर में गंभीर चोटें आईं और ऑटो चालक को भी चोटें आईं हैं।
- दिल्ली जल बोर्ड टेंडर घोटाला; सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दाखिल की चार्जशीट
- CG News : धान खरीदी को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत का आरोप, कहा- किसानों का रकबा काटा, कई जगहों पर किया शून्य
- Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, नौकरी और रोजगार से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- Bigg Boss के इस एक्टर की कार का हुआ जबरदस्त टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे …
- Physics Wallah का Q2 धमाका: सिर्फ 3 महीनों में 62% मुनाफा, रेवेन्यू ₹1,051 करोड़, अलख पांडे की संपत्ति ने SRK को पीछे छोड़ा


