अमृतसर। भारत पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देखकर अमृतसर आ रहे सैलानियों से लूट की कोशिश की गई। लुटेरे बाइक में सवार थे। खासा के नजदीक बाइक सवार लुटेरों द्वारा महिला का पर्स छिनने की कोशिश की गई, इस दौरान ही ई-रिक्शा पलट गया और चार सैलानी जख्मी हो गए।
राहगीरों ने सैलानियों को छेहरटा के पुरानी चुंगी स्थित अमृतसर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया। थाना घरिंडा के प्रभारी अमनदीप ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। ऑटो चालक ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल सवार ऑटो रिक्शा का पीछे से पीछा कर रहे थे और अचानक बाजू में आकर उन्होंने महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे लेकिन महिला ने अपना पर्स नहीं छोड़ा और बहुत मजबूती से उसे पकड़ी रही महिला के साथ उसके परिजन ने भी उसका साथ दिया जिसके बाद लुटेरे वहां से भाग गए। पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी।

ऑटो सवार पर्यटकों में राजेश कुमार शा निवासी अमर गैरेज के पीछे, कुम्हार पाड़ा रोड, सोनमालंगल दुमका, झारखंड ने बताया कि वह रिट्रीट सेरेमनी देखकर बॉर्डर से आ रहे थे तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने लूटपाट की कोशिश की, इस दौरान ऑटो पलट गया। इससे पत्नी सुनीता देवी के दाहिने पैर तथा बेटी खुशी के माथे और पैर में गंभीर चोटें आईं और ऑटो चालक को भी चोटें आईं हैं।
- मतदान से ठीक पहले दिग्विजय का बयान, चुनाव आयोग पर हमला करते हुए बोले- SIR पूरी तरह असफल, राहुल गांधी ने दिए 100% वोट चोरी के प्रमाण
- CM भगवंत मान पंजाब विश्वविद्यालय को लेकर जायेंगे हाईकोर्ट, जानिए क्यों
- Rashmika Mandanna से फैन ने पूछा ‘मायसा’ को लेकर अपडेट, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
- देव दिवाली पर आसमान में दिखेगा ‘Super Moon’, जानिए अपने शहर का समय
- Kavya Maran Team name changed: बदल गया काव्या मारन की टीम का Name, 2026 में इस नाम से पहचानी जाएगी

