एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिला अस्पताल में देर रात गुस्साए परिजनों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने और पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने पकड़ कर किसी तरह परिजनों की जान बचाई है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

यह था मामला

चोरी के शक में पारदी समाज के दो युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने कल धरनावदा थाने के छोटी कनारी गांव से उठाया था। पूछताछ के लिए धरनावदा, म्याना थाने के अलावा ऊमरी पुलिस चौकी ले जाया गया था। इसी बीच देवा नाम के पारदी युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। मामले को दबाने के लिए पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया था। इसी मामले को लेकर समाज के लोग देर रात अस्पताल पहुंचे थे। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। इसी मुद्दे को लेकर अस्पताल में लेकर परिजन और पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई थी। देर रात तक अस्पताल में हंगामा हुआ था।

युवक की पुलिस कस्टडी में मौत: चोरी के शक में लाया गया था थाने, पुलिस पर हत्या का आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m