Attempted coup in China: इस वक्त की बड़ी खबर चीन से आ रही है। चीन में तख्तापलट की कोशिश की गई है। कनाडा में रहने वाली चीनी लेखिका शेंग शुए ने ये दावा किया है। इसके बाद वर्ल्ड पॉलिटिक्स में कोहराम मच गया है। चीनी लेखिका शेंग शुए ने कहा कि जनरल झांग यूश्या और रणनीति प्रमुख ल्यू झेनली ने चीनी सत्ता से राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हटाने की साजिश रची, जोकि नाकाम हो गई। इसके बाद दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार सेना के सबसे ताकतवर जनरल झांग यूश्या और रणनीति प्रमुख ल्यू झेनली को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना ने शी जिनपिंग को भीतर तक हिला दिया है। शेंग शुए के मुताबिक, शी की मां और बहन को भी खतरे की जानकारी दी गई और उन्हें शेनझेन के एक गेस्टहाउस में कड़ी सुरक्षा में रखा गया. पूरा परिसर लॉक कर दिया गया।

शुए के मुताबिक, 18 जनवरी की शाम झांग यूश्या और ल्यू झेनली शी जिनपिंग के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में थे। उस दिन शी जिनपिंग पश्चिमी बीजिंग के जिंगशी होटल में ठहरने वाले थे। हाल के वर्षों में शी जिनपिंग का कोई तय निवास नहीं होता। वह हर कुछ दिनों में जगह बदलते हैं, जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से झांग के खेमे को लगा कि जिंगशी होटल ही सबसे बेहतर मौका है। योजना थी कि उसी रात शी जिनपिंग को हिरासत में लिया जाएगा और सत्ता संतुलन बदल दिया जाएगा।

भनक लगते ही होटल से भागे जिनपिंग

हालांकि ऑपरेशन से ठीक दो घंटे पहले यह योजना शी जिनपिंग तक पहुंच गई। शुए का कहना है कि या तो पहले से शी ने झांग के आसपास अपने लोग लगा रखे थे या फिर आखिरी वक्त पर किसी ने धोखा दे दिया। जानकारी मिलते ही शी जिनपिंग ने तुरंत होटल छोड़ दिया और पलटवार की तैयारी कर ली. झांग यूश्या के लोगों को यह पता नहीं था कि उनका प्लान लीक हो चुका है। वे तय समय पर आगे बढ़े। शेंग शुए के सूत्र का दावा है कि जिंगशी होटल में झांग के लोगों और शी जिनपिंग की ओर से तैनात सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलियां चलीं. इस टकराव में शी के निजी सुरक्षा दल के नौ जवान मारे गए, जबकि झांग के कई समर्थक भी ढेर हो गए।

जनरल झांग के परिवार को हिरासत में लिया गया

शी जिनपिंग के आदेश के बाद उसी रात को जनरल झांग के परिवार को भी हिरासत में ले लिया गया। लेखिका शुए ने कहा कि झांग ने अपने परिवार को सुरक्षित इसलिए नहीं किया, क्योंकि ऐसा करने पर किसी तख्तापलट का शक हो सकता है। उन्होंने कहा कि झांग की गिरफ्तारी के बारे में भी इसलिए इतनी जल्दी सार्वजनिक घोषणा की गई, ताकि शी जिनपिंग स्थिति को तुरंत काबू में दिखा सकें या फिर अफवाहों पर काबू कर सकें।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m