कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर में एक सनसनीखेज अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है. खास बात ये है कि अपहरण करने के लिए एक महिला तहसीलदार की गाड़ी इस्तेमाल किया गया. जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

दरअसल कचनार सिटी के पास रहने वाली एक महिला सीमा पचौरी ने एक महिला समेत कुल 5 लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. वहीं इस काम को अंजाम देने के लिए पनागर तहसीलदार नीता कोरी की गाड़ी इस्तेमाल किया गया. जिसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को पीड़ित सीमा पचौरी अपने पति के साथ अस्पताल गई थी. इस दौरान तहसीलदार का ड्राइवर समेत आरोपियों ने तहसीलदार की गाड़ी पर सवार होकर पहले महिला के घर पहुंचे, लेकिन महिला के घर पर न मिलने पर आरोपी अस्पताल पहुंच गए. यहां आरोपियों ने सीमा पचौरी और उसके पति को खींचकर गाड़ी में अपरहण की कोशिश की. वहीं आस- पास के लोगों के शोर मचाने के बाद आरोपी भाग खड़े हुए. इस दौरान पीड़िता ने घर लौटने पर घर के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर आरोपियों की जानकारी मिली.

इसे भी पढ़ें ः महाराष्ट्र के दो व्यापारियों को लूटने वाले 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 23 हजार नकदी सहित लूटी कार बरामद

महिला का ड्राइवर के साथ हुआ था विवाद
हालांकि महिला ने पूरे मामले को विजय नगर थाना पुलिस में दर्ज कराई. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे महिला के ड्राइवर का ही हाथ है. विजयनगर सीएसपी ने कहा कि महिला का उसके ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ड्राइवर ने तहसीलदार के ड्राइवर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस घटना में तहसीलदार का कोई रोल नहीं है, तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव हैं.

तहसीलदार के ड्राइवर ने रची साजिश
सीएसपी ने बताया कि तहसीलदार की गाड़ी उनके ड्राइवर के पास थी. वहीं तहसीलदार के ठीक होने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी. वहीं पीड़िता का कहना है कि जब इस मामले में महिला पटवारी से बात की तो पहले गाड़ी ड्राइवर के पास होने की बात कही. उसके बाद गाड़ी गैरेज में होने की बात कही गई. जिसके चलते कई सवाल खडें हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः सरकार के किल कोरोना अभियान में बीजेपी निभाएगी अहम रोल, संगठन ने पदाधिकारियों को दिया प्रभार