आर्थिक तंगी से परिवार को उबारने का सपना लेकर संभल (उत्तर प्रदेश) जिले के ईशापुर गांव से महीनेभर पहले दिल्ली आए 18 वर्षीय युवक उस समय बदमाशों के हमले का शिकार हो गया, जब उसने गोल-गप्पे खिलाने के बाद बदमाशों से पैसे मांग लिये।
बदमाशों ने पैसे देने के बजाय उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू घोंप दिया। युवक का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल के मामा ने बताया कि आपरेशन से चाकू को शरीर से निकाल दिया गया है।
रक्षा कामों के लिए भारत सरकार अपने कंट्रोल में लेगी ये द्वीप, होगा अधिग्रहण; कांग्रेस सांसद ने किया विरोध
पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर वारदात में शामिल चार नाबालिगों को पकड़ लिया है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई दोपहर सवा तीन बजे सुल्तानपुरी थाना पुलिस को बी ब्लॉक में वारदात की जानकारी मिली।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, एस्कॉर्ट वाहन पलटने से 5 घायल
धीरेंद्र के मामा रोहताश यादव ने बताया कि चार युवकों ने पहले गोल-गप्पे खाए, इसके बाद पैसे मांगे तो चारों ने मोबाइल व पर्स छीनने की कोशिश की। पर्स तो छीनने में सफल रहे, लेकिन मोबाइल नहीं छीन सके। इसके बाद युवकों ने धीरेंद्र के पीठ और सीने में चाकू घोंप दिया। वे चाकू धीरेंद्र के शरीर में छोड़ कर ही फरार हो गए।
Illegal Immigrants: त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ से निपटने के लिए किया STF का गठन
जांच के दौरान पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें चारों आरोपी कैद हो गए थे। पुलिस को पता चला कि सभी नाबालिग इलाके के रहने वाले हैं। उसके बाद पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए दबिश दी। सभी अपने घर से गायब मिले। पुलिस ने शुक्रवार तड़के पार्क से चारों आरोपियों को दबोच लिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक