नई दिल्ली। दिल्ली के 6 अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को निःशुल्क भोजन मिलेगा. सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को निःशुल्क भोजन देने वाले ‘प्रसादम रथों’ को अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में सामूहिकता के साथ चलते हुए वंचित, गरीब वर्ग के लोगों को निःशुल्क भोजन प्रदान करने का सामाजिक सरोकार का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य अस्पतालों के अलावा, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
दिल्ली के 6 अस्पतालों में दी जाएगी सुविधा
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल और प्रेरणा से चलाए जा रहे निःशुल्क भोजन के इस कार्यक्रम को अब बढ़ाकर दिल्ली के 6 अस्पतालों में कर दिया गया है. अब राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अलावा सफदरजंग और लेडी हार्डिंग सहित दिल्ली के 6 अस्पतालों के बाहर इन ‘प्रसादम रथ’ के जरिए वहां भर्ती मरीजों के तीमारदारों को गर्म, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा प्रसादम रथ
इस अभियान से जुड़े वरिष्ठ समाज सेवी, भाजपा नेता और आओ साथ चलें संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल ने बताया कि संस्था अब तक 4 अस्पतालों में प्रतिदिन 1000 मरीजों के तीमारदारों को पैकेट के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाती थी, लेकिन अब लोकसभा अध्यक्ष बिरला की पहल पर योजना का विस्तार करते हुए इस प्रसादम रथ को तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन प्रसादम रथों को लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से ही उपलब्ध करवाया गया है और इसमें भोजन को पकाने और गर्म करने की सुविधा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक