रायपुर. कोरोना के प्रभाव के चलते छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई, जिसके बाद छात्रों ने जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा का हवाला देते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा का आदेश जारी किया था. वहीं आदेश जारी होने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया में उच्च शिक्षा विभाग का एक और आदेश की कॉपी तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर वायरल आदेश का खंडन किया है. साथ ही जनसंपर्क विभाग ने फर्जी बताया है.
बता दें कि, ऑनलाइन परीक्षा का आदेश आने के बाद सोशल मीडिया में एक और आदेश कॉपी खूब वायरल हो रही है. वायरल आदेश कॉपी में लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रालय को निर्देश दिया है कि सभी विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं, हालांकि इस वायरल आदेश का सीएम भूपेश ने ट्वीट कर खंडन करते हुए कहा कि छात्र दुष्प्रचार से सावधान रहें. परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी.
हालांकि, वायरल आदेश के बाद कुलसचिव प. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा थाना सिविल लाईन में शिकायत की. शिकायत में कहा कि ये आदेश छात्रों के साथ सभी को भ्रमित कर रहा है. जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें