राजधानी में कोरोना के आकड़ों ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 4.29% हो गया है. पिछले 24 घंटों में 15103 कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं, बीते दिन 785 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए.
बता दें कि, फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3,268 एक्टिव केस हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 648 नए केस आए. वहीं इससे ठीक एक दिन पहले शनिवार को कोरोना के 678 केस दर्ज किए गए थे. कल पॉजिटिविटी दर 44% थी. यानी रविवार को संक्रमण दर में 0.29 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है.
शनिवार को दिल्ली में 17,037 कोरोना टेस्ट किए गए थे. तब एक्टिव केस 3410 थे. यानी रविवार को दिल्ली में कोविड केसों में कमी आई है. तब 198 मरीज अस्पताल में थे. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. इससे पहले 1 जुलाई को देशभर में 17 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले थे. जबकि 23 मरीजों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 70 नए केस मिले थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक