रायपुर. प्रदेश में गर्मी से सबका हाल-बेहाल है. प्रदेश में पारा 44 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में लू बरसने की चेतावनी दी है. चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने लू से नागरिकों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, राजधानी समेत पूरे प्रदेश में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं. बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, प्रदेश में लू बरसने( ग्रीष्म लहर) की संभावना है. जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिकों को लू ( ग्रीष्म लहर) से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं. साथ ही यह भी कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की जाए. ताकि गर्मी से हलाकान लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

इसे भी पढ़ें- CG BIG NEWS: एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता ने महंगाई को लेकर किया सवाल, तो भड़के पेट्रोलियम मंत्री, धमकी देते हुए VIDEO किया डिलीट- कांग्रेस नेता…

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बिलासपुर संभागों के जिलों में लू बरसने( ग्रीष्म लहर) के आसार हैं. जिससे लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.