मनीषा त्रिपाठी,भोपाल। मध्य प्रदेश के बीना-कटनी रेलखण्ड पर गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निरस्त की गईं गाड़ियों की सेवा निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। ये गाडियां अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेंगी।

एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी: MP के बंटी और बबली गिरफ्तार, प्लाट बेचने के नाम पर 3 लोगों को लगाया चूना

निरस्त की गईं ट्रेनों की हुई बहाली

  • गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुरवारा मेमू
  • गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुरवारा-बीना मेमू
  • गाड़ी संख्या 11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस

मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेगी। सभी यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H