रायपुर. Samsung का Galaxy A-सीरीज इवेंट आज होने वाला है. इस इवेंट में Samsung नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है. भारत में ये Galaxy A73 और Galaxy A33 5G को लॉन्च कर सकता है. आपको बता दें कि कंपनी ने पहले ही Galaxy A53 को देश में पेश कर दिया है.
इन तीनों नए डिवाइस को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इस वजह से माना जा रहा है कि इसे आज भारतीय मार्केट में भी उतारा जा सकता है. इस इवेंट की शुरुआत आज यानी 29 मार्च को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी.
Samsung से इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव देखा जा सकता है. Samsung Galaxy A33 5G की कीमत 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है जबकि Galaxy A73 की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy A72 को 34,999 जबकि Galaxy A52 को 26,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध करवाया गया था. हालांकि, ये कीमत बस एक अनुमान है. रियल प्राइस जानने के लिए हमें फोन के ऑफिशियल लॉन्च होने का इंतजार करना होगा.
नए Galaxy A73 और Galaxy A33 5G को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. माना जा रहा है कंपनी स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव नहीं करेगी. यानी भारतीय वैरिएंट में भी ग्लोबली लॉन्च हुए फोन के सारे फीचर्स दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy A73 में 6.7-इंच की Super AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गई है जबकि Galaxy A53 में 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गई है
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें