चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला इंदौर मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है, जहां से एक युवक के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना सामने आई। घटना में युवक के अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस को दमदार चेहरे की तलाश, कौन होगा ग्वालियर में किलेदार ?

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, नालिया बाखल के रहने वाले जयंत भंडारी नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि, वह ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर देख रहे थे। उसी के तहत उन्होंने अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल किया था लेकिन कस्टमर केयर पर उनके क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर उनसे जरूरी जानकारी ले ली गई।

इस शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद: सुनसान गली के महिला को जाते देख दिया घटना को अंजाम, CCTV में वारदात कैद

जिसके बाद एक लिंक प्रोवाइड करवाई गई जैसे ही फरियादी जयंत ने उस लिंक पर क्लिक किया उनके अकाउंट से दो किस्तों में तकरीबन एक लाख रूपए काट लिए गए। जब उन्हें अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H