Attractive Flowers : इस दुनिया में बहुत दिलचस्प चीज़ें हैं. कई बार प्रकृति हमें कुछ ऐसी चीज़ें दिखा देती है जिसके बारे में न तो हमने सोचा होता है और न ही उनके बारे में जानते हैं. ना इससे पहले कभी उसे देखा होता है. अब फूलों को ही ले लीजिए, आप कितने तरह के फूलों के बारे में जानते हैं? गुलाब, मोगरा, सेवंती, चांदनी, चमेली, बेला, गुलमोहर, जासवंत, पलाश, अमलतास और भी न जाने कितने फूल हैं जो आए दिन हमें देखने को मिलते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी ऐसे फूल पर नजर पड़ जाती है जो देखने में कुछ और ही लगता है.
वैसे तो दुनिया भर में कई प्रकार के फूल हैं, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे फूलों के बारे में जिन्हें एक बार देखने पर ही आप चकरा जाएंगे. मन में पहला सवाल यही आएगा क्या यह असली है.
हुकर्स लिप्स (Hooker’s Lips Flower)
इसका नाम ऐसा क्यों दिया गया है ये तो आप इस फूल की कली को देखकर ही समझ सकते हैं. ये कली किसी महिला के होठों की तरह लगती है. इसकी खूबसूरत लाल होठों के आकार की पत्तियां लाल लिपस्टिक वाले होठों की भांति दिखती हैं. वैसे ये फूल ऐसा सिर्फ कुछ ही दिनों तक दिखता है जब तक इसके अंदर की पीली और लाल पत्तियां नहीं दिखने लगतीं और ये पूरा नहीं खिल जाता. ये फूल मध्य अमेरिका में स्थित कोस्टा रिका और पनामा में होते है. ये छोटे देश हैं, कोस्टा रिका और पनामा आकर्षक संस्कृति से समृद्ध हैं, जैव विविधता वाले प्राकृतिक आश्चर्यों से भरे हुए हैं. ये पौधा बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और लोग इसका कलेक्शन करते हैं. इसी के साथ, जंगलों की कटाई के कारण ये विलुप्त होने वाली प्रजाति की लिस्ट में शामिल हो गया है.
मंकी फेस आर्किड (Monkey Face Orchid)
अब फूल को देखकर तो आपको किसी बंदर की याद आ ही जाएगी. वैसे मंकी फेस आर्किडअलग-अलग तरह के आते हैं और अलग-अलग बंदरों जैसे दिखते हैं. ये दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे किसी छोटे बंदर की शक्ल हो. आप इसकी आंखें, आइब्रओ, नाक, दाढ़ी आदि सब देख सकते हैं. हालांकि, ये बहुत अद्भुत पौधा है और अगर आपने इसे पहले कभी नहीं देखा तो निराश न हों क्योंकि ये सिर्फ पेरू और इक्वाडोर के बर्साती जंगलों में 3000 फिट की ऊंचाई के बाद ही देखने को मिलता है. ये पूरे साल खिलता है और दुनिया के कुछ प्रसिद्ध ऑर्किड गार्डन्स में मौजूद है.
फ्लाइंग डक आर्किड (Flying Duck Orchid)
फ्लाइंग डक आर्किड पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला छोटी आर्किड प्रजाति है इसके फूल एक सुंदर उड़ने वाली बत्तख जैसा दिखता है. पंखुड़ियां गहरे मैरून से बरगंडी रंग की होती हैं. इस दिलचस्प फूल वाले पौधे का वैज्ञानिक नाम कैलेना मेजर है. इस फूल को देखकर ऐसा लगता है कि बत्तख के छोटे-छोटे बच्चे उड़ने की कोशिश कर रहे हों. पर इसे देखने के लिए आपको ऑस्ट्रेलिया जाना होगा क्योंकि ये ऑस्ट्रेलिया के घने जंगलों में ही पाया जाता है. इसके अलावा ये और कहीं नहीं मिलता. इसका कारण ये है कि इस फूल को उगाने के लिए एक खास तरह की फंगस की आवश्यकता होती है और वो सिर्फ ऑस्ट्रेलियन जंगलों में ही पाई जाती है. यही कारण है कि ये ऑस्ट्रेलिया गार्डन्स में भी आसानी से नहीं मिलता.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें