Atul Kumar News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छात्र अतुल कुमार खुश दिखाई दिया. अतुल ने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की थी, लेकिन आईआईटी की सीट संघर्ष से मिली. अब पढ़ाई का उसका सपना पूरा हो जाएगा. अपने परिवार के लिए भाइयों की तरह ही वह भी कुछ करना चाहता है.

खतौली के टिटौड़ा गांव से अनुसूचित जाति का मजदूर राजेंद्र कुमार अपने बेटे अतुल कुमार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचा था. जैसे ही सुप्रीम अदालत के फैसले की जानकारी मिली, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

छात्र ने कहा कि पलभर में सारे संघर्ष की थकान खत्म हो गई। मेरा सपना अब पूरा हो सकेगा. राजेंद्र सिंह कहते हैं कि हमे सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद थी और इंसाफ मिल गया. अब जल्द ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी.

Atul Kumar News: बता दें कि खतौली क्षेत्र के टिटौड़ा गांव निवासी अनुसुचित जाति के मजदूर राजेंद्र कुमार के बेटे अतुल की जेईई की परीक्षा में 1455वी रैंक आई थी. इसके आधार पर आईआईटी धनबाद में प्रवेश लेना था. छात्र का सपना था कि वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई करें, लेकिन यह सपना अभी अधूरा है. असल में 24 जून की शाम 5 बजे तक फीस जमा करना था, लेकिन परिवार 17500 रुपए नहीं जुटा सका था. वेबसाइट बंद हो गई और प्रवेश नहीं मिल था.

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, सपा के नेताओं को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग, जानिए पूरा मामला…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक