स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने भारत की टी20 टीम (T20 World Cup) के लिए पूरी तरह से भिन्न कोचिंग स्टाफ रखने की वकालत करते हुए कहा कि इस छोटे प्रारूप के विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स जैसे पूर्व क्रिकेटरों की सेवाएं लेनी चाहिए. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई थी. इंग्लैंड फाइनल में रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान से भिड़ेगा.
वासन ने कहा कि हमें टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रखना चाहिए. आपको टी20 प्रारूप के लिए अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं लेनी चाहिए. हम आखिर टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में सेवाएं क्यों नहीं ले सकते हैं. वह टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं. वह खिलाड़ियों को शॉट खेलने के बारे में बता सकते हैं.
नए लोगों की जरूरत है
वासन ने कहा कि इस खेल ने फिर से साबित कर दिया है कि आपको नए लोग चाहिए. 2007 में हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था और वह युवा खिलाड़ियों की टीम थी और उसने खिताब जीता था. हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखाते हैं.
गलत धारणा बन गई है
भारत की तरफ से चार टेस्ट और नौ वनडे खेलने वाले वासन ने कहा कि यह गलतफहमी बन गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखाएगा. उन्होंने कहा कि हमने ये गलत धारणा बना ली है कि आईपीएल की विशेषज्ञता विश्व कप में भी सफलता दिलाएगी. भारत बड़े मैचों में करो या मरो की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है.
इसे भी पढ़ें :
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 16 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 16 जनवरी महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
- Bihar News: पावर स्टार पवन सिंह का वादा, बोले- ‘तुम दोनों बहनों की शादी मैं कराउंगा’
- 16 January Horoscope : इस राशि के जातकों का यात्रा का बन रहा है योग, जानिए आपकी राशि में क्या है खास …
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच