अजय नीमा, उज्जैन। आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज (Mahamandaleshwar Atuleshanand Maharaj) का एक वीडियो (Video) सामने आया है। जिसमें मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) सहित एक अन्य महामंडलेश्वर की उपस्थिति में वर्ग विशेष पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं। इधर वीडियो वायरल (Viral) होने के बाद अब मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) से मुलाकात कर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की बात कही है।
सामने आया वीडियो 6 जुलाई को विक्रम कीर्ति मंदिर में हुए लव जिहाद (Love Jihad) और लैंड जिहाद (Land Jihad) कार्यक्रम का है। वीडियो में महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) के आसपास कोई हरा झंडा, चिल्लाने वाली जगह आदि नहीं होना चाहिए। महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) बनने से पहले हरे झंडे उतार कर भगवा झंडे (Bhagwa Dhwaj) टंग जाना चाहिए।
इसके साथ ही मंच से उन्होंने बेटियों से बात करने वालों को गोली मारने और जिंदा जलाने, वर्ग विशेष की चीजों और बाजार के बहिष्कार की भी बात कही है। वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला।
कमलनाथ के गढ़ में 5 अगस्त से होगी धीरेंद्र शास्त्री की कथा: पोस्टर आया सामने, जानें कब तक चलेगी कथा
एडवोकेट सैय्यद मकसूद अली ने बताया मुस्लिम समाज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एसपी से चर्चा कर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं एसपी सचिन शर्मा ने मुस्लिम समाज जनों के प्रतिनिधिमंडल से पुलिस कंट्रोल रूम में चर्चा की और आश्वासन दिया की एडिशनल एसपी से मामले की जांच करवाई जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक