वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह बीआर यादव अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया हुआ. समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से 151 स्वर्ण पदक, दानदाताओं की ओर से 51 स्वर्ण पदक तथा संस्थागत रूप से 01 स्वर्ण पदक उक्त समारोह में शीर्ष स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिया गया.
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रहे, और अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति अनुसईया उइके ने की. समारोह में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए. समारोह में कुलाधिपति, डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, कोल्हापुर के कुलाधिपति डाॅ. पृथ्वीराज पाटिल, एनएस पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, आनंद, गुजरात के कुलाधिपति भीखू भाई पटेल, सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ. एनएच नाथवानी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर कुलाधिपति अशोक मित्तल, प्रख्यात साहित्यकार सतीश जायसवाल, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, विधायक धरमजीत सिंह को विद्या-वाचस्पति की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया.
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के कार्यों एवम उपलब्धियों की सराहना की. संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पीके जोशी ने कहा कि अपने जीवन के चार वर्षों के कार्यकाल में मैने छत्तीसगढ़ व विश्वविद्यालय से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने विश्वविद्यालय को 12 बी उपाधि शोध कार्यों व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की सराहना की.
इस मौके पर आभासी माध्यम से उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विश्व विद्यालय के समस्त विद्यार्थियो की उपलब्धियों व विश्व विद्यालय के कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया, जिनके नाम से यह विश्व विद्यालय स्थापित है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की लोककला व संस्कृति की सराहना करते हुए इस पर भविष्य में शोध प्रबंध के कार्य की अपेक्षा की. राज्यपाल अनुसूईया उइके ने सभी मानद उपाधि प्राप्त अतिथियों व छात्र-छात्राओं को स्वर्ण मंडित पदक के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही विश्वविद्यालय के कार्यों व उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने 12 बी उपाधि व नैक में ए ग्रेड पाने पर विश्वविद्यालय प्रबन्धन सराहना करते हुए बधाई दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें