दिल्ली. हर इंसान खासकर टेक सेवी लोगों के लिए ‘एप्पल’ का मोबाइल फोन होना एक सपने सरीखा होता है. दुनिया में अपने बेहतरीन प्राडक्ट्स के लिए मशहूर एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स को अपनी जिंदगी में बेहद सम्मान से बिजनेस औऱ टेक्नालाजी इंडस्ट्री में नवाजा जाता था.
स्टीव जाब्स की मौत के बाद दुनिया भर में लाखों लोग उनके मोटीवेशन कोट्स औऱ जिंदगी से जुड़े किस्से बड़े चाव से पढ़ते हैं. अगर आपसे कहें कि स्टीव जाब्स का रेज्यूमे कैसा होगा और अगर आपको उनका रेज्यूमे देखने को मिले तो आप जरुर देखना चाहेंगे.
दरअसल स्टीव जाब्स ने 1973 में नौकरी के लिए रेज्यूमे तैयार किया था. खास बात ये है कि हम औऱ आप सोच रहे होंगे कि उनके रेज्यूमे वाकई में अदभुत औऱ विशिष्ट होगा तो आप गलत हैं. स्टीव जाब्स का रेज्यूमे इतनी गलतियों से भरा है कि आप यकीन भी नहीं करेंगे कि कभी टेक्नालाजी में रेवोल्यूशन लाने वाला इंसान इतनी सारी स्पेलिंग मिस्टेक और गलतिय़ों से भरा रेज्य़ूमे भी बना सकता है.
दरअसल स्टीव जाब्स ने एक अदद नौकरी पाने के लिए अपना रेज्यूमे बनाया था. आज जब स्टीव जाब्स नहीं हैं तो उनका गल्तियों से भरा रेज्यूमे भी लोग हर हालत में देखना चाहते हैं. टेक वर्ल्ड से जुड़े लोगों के लिए स्टीव जाब्स और उनके क्रिएशन किसी अजूबे से कम नहीं हैं. इसीलिए भले ही स्टीव जाब्स आज हमारे बीच न हों लेकिन उनका रेज्यूमे भी उनके प्राडक्ट्स की तरह बेहद डिमांड में है.
एक नीलामी कंपनी ने जाब्स के रेज्यूमे को 32 लाख रुपये में खरीदने के लिए बोली लगाई है. कंपनी का कहना है कि भले ही स्टीव जाब्स के रेज्यूमे में ढेर सारी गल्तियां हों लेकिन वो आज भी बेहद कीमती डाक्यूमेंट है जिसे हर कोई सहेज कर रखना चाहता है तो हम भी उसे किसी भी कीमत पर सहेज कर रखना चाहते हैं.