दिल्ली। देश के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी आज भी प्रासंगिक हैं। लोग गांधी जी और उनसे जुड़ी चीजों की आज भी कद्र करते हैं। इसका सबूत ब्रिटेन में देखने को मिला।
महात्मा गांधी से जुड़े एक चश्मे की ब्रिटेन में नीलामी की गई। खास बात ये है कि गांधी जी का ये चश्मा हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रूपये में नीलाम हुआ है। ब्रिटेन के एक नीलामी घर द्वारा सोने की परत चढ़े इस चश्मे की 2,60,000 पौंड यानि करीब दो करोड़ 55 लाख रुपये में नीलामी की गई। इसके बारे में माना जाता है कि इस चश्मे को महात्मा गांधी ने पहना था और उन्होंने इसे किसी को तोहफे में दिया था।
जहां चश्मे की नीलामी करने वाली कंपनी इस चश्मे की नीलामी 10,000 से 15,000 पौंड तक करने की सोच रही थी वहीं ऑनलाइन नीलामी में बोली बढ़ती गई और अंततः छह अंकों पर रुकी। ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स के नीलामीकर्ता एंडी स्टोव ने बोली लगाने की प्रक्रिया का समापन करते हुए कहा कि, अविश्वसनीय चीज का अविश्वसनीय दाम! जिन्होंने बोली लगाई उन सभी का धन्यवाद। कंपनी को उम्मीद भी नहीं थी कि गांधी जी से जुड़ा ये चश्मा इतना महंगा बिक जाएगा।