Bihar News: इस वर्ष अक्टूबर से एक बार फिर राज्य की नदियों से खनन शुरू होने से पहले खान एवं भूतत्व विभाग ने उन घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनकी आरक्षित राशि अधिक होने या आकार बड़ा होने के कारण नीलामी नहीं हो सकी थी.
विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की
पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई. इस दौरान विभिन्न नदियों के जिन घाटों की नीलामी नहीं हो पाई थी, उनकी भी समीक्षा की गई.
घाटों की नीलामी में हो सकता है संशोधन
घाटों की नीलामी नहीं होने का कारण समझने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को ऐसे घाटों की समीक्षा करने और उन्हें सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. आवश्यकता पड़ने पर उन घाटों की नीलामी के लिए संशोधन का प्रस्ताव भी दिया जा सकता है, जिनकी नीलामी के लिए सरकार ने आरक्षित राशि रखी है और वह अधिक लगती है.
समयावधि में बालू घाटों की नीलामी का कार्य करें
मंत्री ने जिलों के सहायक निदेशकों एवं खनिज विकास पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निश्चित समयावधि के भीतर बालू घाटों की नीलामी का कार्य करें. उन्होंने इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने के साथ ही इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का भी निर्देश दिया. बैठक में मंत्री के अलावा विभाग के सचिव और निदेशक तथा जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें