रायपुर. लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी (audi) ने आज रायपुर में एक नई 3एस सुविधा का उद्घाटन किया. रिंग रोड नंबर 1, सरोना स्थित यह नई अत्याधुनिक सुविधा नई कारों की बिक्री, एक वर्कशॉप सुविधा और ऑडी अप्रूव्ड प्लस को एक छत के नीचे लेकर आई है. 30000 वर्गफीट और चार फ्लोर्स में फैली इस नई 3एस सुविधा के पास दस कारों का डिस्प्ले और फाइव-चे वर्कशॉप है. नई 3एस सुविधा एक ई-ट्रॉन डीलरशिप भी है, जहाँ 22 केडब्ल्यू का एक इलेक्ट्रिक कार चार्जर है. यहाँ ऑडी अप्रूव्ड प्लसकारों का डिस्प्ले भी होगा.

ऑडीप्लस में दिखाया और बेचा जाने वाला हर प्री-ओन्ड वाहन 300 से ज्यादा मल्टी-पॉइंट परीक्षणों, पूरे मल्टी-लेवल गुणवत्ता परीक्षणों और एक फुल ऑन-रोड टेस्ट के साथ मेकैनिकल बॉडीवर्क, इंटीरियर और इलेक्ट्रिकल जाँचों से गुजरता है, ताकि कार खरीदते समय ग्राहक मानसिक रूप से संतुष्ट रहे. ऑडी अप्रूव्ड प्लस प्रोग्राम के तहत ऑडी इंडिया खरीदी से पहले 24×7 रोडसाइड असिस्टेन्स और व्हीकल की पूरी हिस्ट्री की पेशकश करती है. इसके अलावा, इस प्रोग्राम के माध्यम से ग्राहक फाइनेंसिंग और बीमा के फायदे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

आज उद्घाटन समारोह में शामिल हुए ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, छत्तीसगढ़ में लक्जरी और प्री- ओन्ड कारों के लिये छत्तीसगढ़ वासियों में चाहत है और यहां बड़ी संभावना है. हम रायपुर में नई 3एस सुविधा का उद्घाटन कर खुश हैं, जो कि इस क्षेत्र और आसपास के इलाकों को सेवा देगी. ऑडी इंडिया तरक्की के रास्ते पर है और हम बाजार की मांग के अनुसार विस्तार करते रहेंगे.

ऑडी रायपुर के डीलर प्रिंसिपल प्रशांत केशरवानी ने कहा, रायपुर शहर लक्जरी की आकांक्षाओं से भरा है और यहाँ ऑडी ब्राण्ड के कई प्रशंसक हैं. हम इस नई 3एस सुविधा के जरिये ऑडी इंडिया के साथ अप भागीदारी को आगे बढ़ाते हुए खुश हैं. हम सबसे बढ़िया लक्जरी के लिये होंगे और अपने ग्राहकों के स्वागत आशा करते हैं.

ऑडी इंडिया ने हाल ही में 2023 की पहली तिमाही के लिये अपने खुदरा आंकड़े घोषित किये हैं. चार गोल इस ब्राण्ड ने जनवरी से लेकर मार्च तक की अवधि में 1950 यूनिट्स बेची है और पिछली तिमाही में 126% की वृद्धि दर्ज की है. ऑडी ग्रुप, प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सफल निर्माताओं से एक है. ऑडी, बेंटले, लैम्बोर्गिनी और डुकाटी ब्राण्ड्स 13 देशों में 22 जगहों पर बनाये जाते हैं. ऑडी भी उसके भागीदार दुनिया के 100 से ज्यादा बाजारों में मौजूद हैं.

2022 में ऑडी ग्रुप ने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड के 1.61 मिलियन वाहनों, 15174 बेंटले वाहनों, 9233 लैम्बोर्गिनी वाहनों और 61562 डुकाटी मोटरसाइकिलों की डिलीवरी की थी. वित्त वर्ष 2022 में ऑर्ड ग्रुप ने 61.8 बिलियन यूरो का कुल राजस्व और 7.6 बिलियन यूरो का परिचालन लाभ हासिल किया. 2022 में दुनियाभर में 87000 से ज्यादा लोगों ने ऑडी ग्रुप के लिये काम किया, जिनमें से 54000 लोग जर्मनी में ऑडी एजी में हैं. अपने आकर्षक ब्राण्ड्स, नए मॉडलों, अभिनव मोबिलिटी पेशकशों और अन महत्वपूर्ण सेवाओं के साथ यह ग्रुप सस्टेनेबल, व्यक्तिगत प्रीमियम मोबिलिटी का प्रदाता बनने की राह पर व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ रहा है.