लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है. मतगणना के बाद अधिकारी की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सुप्रीम कोर्ट को एक चिट्ठी लिखी है. सपा प्रमुख ने दोनों शीर्ष संवैधानिक संस्थाओं से पत्र के जरिए अपील की है कि ईवीएम मशीन में बड़े पैमाने पर छेड़छाड की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए जरूरी कार्रवाई करें.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि ‘EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की थी. उक्त अधिकारी का ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति महोदय इस बात का संज्ञान लें. सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज्यादा अहम है.’
वहीं अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर चुनाव भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. परिणाम आने के बाद उन्होंने एक कथित ईवीएम बदले जाने की चुनाव अधिकारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर ट्वीट किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता में दोबारा वापसी की है. भाजपा ने 403 सीटों में से 273 पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सपा गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है.