शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बातचीत का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी बवाल मच गया है। मामले में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मंत्री विश्वास सारंग के समर्थन में उतर गए हैं। पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने नर्सिंग मामले में मंत्री विश्वास सारंग को बदनाम करने और चरित्र हनन करने का आरोप लगाया है। डॉ मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ऑडियो भी शेयर किया है। वायरल ऑडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पोस्ट में लिखा- झूठ और षडयंत्र की राजनीति करने वाली कांग्रेस का चरित्र आज फिर सामने आ गया है। कांग्रेस के नेताओं के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने से यह तो स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अब कैसे नर्सिंग मामले में हंगामा और हिंसा कर झूठ का प्रोपोगेंडा रच कर अशांति फैलाना चाहती है। वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग को बदनाम कर, उनका चरित्र हनन करने की साजिश कैसे रची जा रही है यह आप सब भी सुनें। कांग्रेस इस साजिश में कभी सफल नहीं हो पाएगी। विधानसभा सत्र के दौरान यह षड्यंत्र कांग्रेस की लोकतंत्र व संविधान के प्रति आस्था भी बताता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m